बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत हैः अरविन्द पटेल

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय ोत्र के कजगांव में संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाध दिवस मनाया गया। सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् पुष्प अर्पित करते हुये दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने समाज में फैल रही कुरीतियों का विरोध करते हुये आपसी भाईचारा व कजुटता से रहने की बात कही। साथ ही कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे। बाबा साहब विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे जिन्होंने आपने दलित समाज, मजदूर वर्ग और महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई थी। इस अवसर पर श्याम सुंदर पटेल, धीरज यादव, शाह आलम अंसारी, विपिन पटेल, वृजेन्द्र पटेल, जंग बहादुर, सुबाष चन्द्र, लवकेश पटेल, मुन्ना लाल, अमन कुमार, सत्यम् पटेल, मो. कैफ, दिलसाद, नौशाद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments