शिविर में रोवर्स-रेंजर्स ने किया टेण्ट निर्माण एवं गजट तैयार

जौनपुर। एडवांस रोवर फॉर रोवर फीडर एवं रेंजर फीडर कोर्स के 7 दिवसीय कार्यक्रम के 7वें दिवस पर बुधवार को शिविर संचालक डा. शफीउज्जमां एवं शिविर संचालिका श्रीमती निर्मला देवी के संयुक्त नेतृत्व में हवन शिष्टाचार एवं टी.ए. की जानकारी दी गई। इसके बाद प्रतिभागियों द्वारा टेन्ट निर्माण एवं गजट तैयार किया गया। दोपहर बाद प्रतिभागियों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। सायंकाल कैम्प फायर में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य उपस्थित रहीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट-गाइड स्किल, सिविल डिफेंस, प्राथमिक सहायता, आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट गाइड के सिद्धांतों को हर नागरिक अपने में आत्मसात कर लें तो पूरे विश्व में अग्रणी हो जाए। इस अवसर पर प्रशिक्षक रोवर मो. सादिक, प्रमोद दूबे, कविता पाण्डेय, राकेश मिश्रा, डा. आलोक दास, ओम प्रकाश चक्रवर्ती, प्रदीप कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक डा. जगदेव की देख-रेख में यह 7 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments