छात्रों लीडर बनो, फालोअर्स नहींः प्रो. राजाराम यादव

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वेशरैया हाल में व्याख्यान का आयोजन किया गया जहां पूर्व कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने छात्रों को प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने को आगे और कामयाब बनाने के लिए जानकारी दिया। विश्वेश्वरैया हाल में बीटेक छात्रों को उच्च शिक्षा एवं छात्रों की भूमिका विषयक व्याख्यान देते हुए मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति श्री यादव ने कहा कि वर्तमान व भविष्य प्रतियोगी दौर में है। इसमें अपने को किस तरह फोकस में रखना है। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ तकनीकी ज्ञान की बड़ी आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए वह तैयारी के साथ और इंटरनेशनल ज्ञान पर आनलाइन जोर दें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं किसी का फालोअर्स न बनें, बल्कि वह लीडर बनें तभी वह इस युग में एक सफल विद्यार्थी साबित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे टेकिप के निदेशक/समन्वयक व संकायाध्यक्ष इंजीनियर संकाय के प्रो. बीबी तिवारी ने बच्चों को पढ़ने के लिए लक्ष्य पाने के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें प्रतिस्पर्धा के दौर में आगे बढ़ने का जोश भरा। इसके पहले पूर्व कुलपति ने दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत किया जिसके बाद शिक्षकों एवं छात्रों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. देवराज, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. राजकुमार, समन्वयक डा. राकेश यादव, कृष्ण कुमार, डा. पुनीत, कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्रीनाथ यादव, महामंत्री दियजेंद्र दत्त उपाध्याय, श्याम त्रिपाठी, रामकृपाल यादव, शीलनिधि सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments