सड़क किनारे पेड़ से टकराई बोलेरो,सिपाही सहित पांच की मौत

सड़क किनारे पेड़ से टकराई बोलेरो,सिपाही सहित पांच की मौत

प्रयागराज। यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में फिर भीषण हादसा हो गया। पिछले माह हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस बार तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से टकराई। हादसे में बोलेरो सवार सिपाही सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा कंधई थाना क्षेत्र के खालसा गांव के निकट रविवार की देर रात में हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो की बॉडी काटकर अंदर फंसे लोगों के शवों को बाहर निकलवाया।

कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव के पास पट्टी प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग पर रविवार की रात लगभग 11:15 बजे बोलेरो ब्रेजा कार को छूते हुए अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के बाद बोलेरो सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई। बोलेरो में बैठे मऊ जनपद में तैनात सिपाही संदीप यादव पुत्र विश्वनाथ यादव, राहुल यादव पुत्र पप्पू यादव, संदीप यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव, अखिलेश यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी गण खजोहरी थाना सदर कोतवाली और और पप्पू यादव निवासी आइटीआई सदर कोतवाली की मौके पर ही मौत हो गई।

जब बोलेरो पेड़ से भिड़ी तो तेज आवाज हुई। फिर चीख-पुकार मच गई। रात के सन्‍नाटे में चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों की नींद टूटी और फौरन वे घटनास्‍थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण बचाव कार्य में जुट गए। हालांकि बोलेरो पेड़ से टकराने के कारण क्षतिग्रस्‍त हो चुकी थी और उसमें फंसे लोगों को निकालना उनके लिए संभव नहीं था। सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी एसओ कंधई अंगद राय ने बोलेरो की बॉडी को गैस कटर से कटवाया। इसके बाद उसमें फंसे शवों को बाहर निकलवाया।

सभी बोलेरो सवार सिपाही संदीप यादव के सगाई में पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गांव गए थे। वहीं से रविवार की देर रात वापस घर खजोहरी गांव आ रहे थे।

Post a Comment

0 Comments