जौनपुर। नगर के वाजिदपुर दक्षिणी वार्ड नं 7 की रहने वाली धर्मा देवी पत्नी स्व. मेवा लाल शर्मा जो दोनों आँख और पैरों से दिव्यांग है, आज भी वृद्धावस्था में किसी तरह अपने बेरोजगार बेटे साथ अपना गुजर-बसर कर रही है। भगवान ने इस बुजुर्ग महिला को दोनों आंख और पैरों से दिव्यांग बना दिया है। यह बूढ़ी मां 11 साल से किराये के मकान में अपने बेरोजगार छोटे बेटे और बहू के साथ रह रही है और किसी तरह से गुजर-बसर हो रहा है। इस अन्धी मां को न कोई पेंशन मिल रही है और न ही शासन द्वारा कोई सरकारी सुविधा। इसको देखकर लोग यह कह रहे हैं कि वाह रे योगी आदित्यनाथ सरकार जो पाने के पात्र हैं, उन्हें तो कुछ मिला ही नहीं। पूरे लॉक डाउन में इस बेसहारा मां के पास तक न कोई नेता आया और न ही शासन-प्रशासन का कोई नुमाइंदा। अब ऐसी स्थिति में आर्थिक रूप से पिछड़ा और सरकारी सुविधाओं से वंचित यह परिवार अब आस लगाए बैठा है कि कोई तो होगा जो इनका सहारा बनेगा।
0 Comments