जौनपुर की होनहार बेटी वैष्णवी ने एक और रिकार्ड तोड़कर लहराया परचम

जौनपुर। गूगल गर्ल के नाम से मशहूर जौनपुर की 6 वर्षीय बेटी वैष्णवी श्रीवास्तव एक बार फिर सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए देश में अपना परचम लहराने में कामयाब हुई है। इस बार वह मात्र 2 मिनट 47 सेकेण्ड में 196 देशों के नाम व उसकी राजधानी बताकर इण्टरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करायी है। इससे पूर्व यह रिकार्ड केरल की 8 वर्षीय बेटी केरीया सुसान जान के नाम दर्ज था। मालूम हो कि नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले निवासी अनुराग श्रीवास्तव, माता श्वेता स्नेह की बेटी व माउंट लिट्रा जी स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा वैष्णवी श्रीवास्तव को कुदरत ने गजब का दिमाग दिया है। उसी का परिणाम है कि उसे मात्र 6 वर्ष की उम्र में ही देश के सभी प्रदेशों का नाम-राजधानी, दुनिया के 196 देशों के नाम व उसकी राजधानियां याद हैं। इसके अलावा देश के सभी राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री नाम बखूबी पता है। इस प्रतिभान बेटी इतनी कम उम्र ही एक एक सीढ़ी चढ़ते हुए अपने मुकाम की तरफ बढ़ रही है। इससे पहले वैष्णवी साढ़े 3 मिनट में देश के बड़े शहरों, राजधानी और राज्यों का नाम बताकर अपना नाम इण्टरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करायी थी। इस कामयाबी के बाद वह आगे की तैयारी में जुट गयी है।

Post a Comment

0 Comments