अखिल भारतीय गौ सुरक्षा यात्रा अंतिम चरण में

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौ सुरक्षा एवं संवर्धन के प्रति अपने दिल में जो संवेदना एवं अभिलाषा की आग सुलग रही थी, उसे साकार रूप देने के लिए सवत् 2077 में डॉ. श्रवण चौहान के राष्ट्रीय संयोजन एवं बहन विष्णुप्रिया मिश्रा के कुशल संचालन में बीते 2 अक्टूबर से चल रही 90 दिवसीय यह यात्रा अगले 3 जनवरी तक पश्चिम बंगाल में रहेगी। यह यात्रा कलकता के उपनगरों में 29 दिसंबर तक  महत्वपूर्ण स्थलों पर गो कानून, गोरक्षा, पंचगव्य उत्पाद पर संगोष्ठियों का भी आयोजन करेगी। तत्पश्चात 30 दिसंबर को अपने 90 दिनों की संकल्पित यात्रा के पूर्ण होने पर गंगासागर में दीपदान करेगी। वहां से चलकर यह खड्गपुर नगर परिक्रमा, केशिहारी, पाथरगुड़ी गो ग्राम का दर्शन करेगी एवं पुनः झाड़ग्राम नगर परिक्रमा व आदिवासी ग्रामीण अंचल के दो गांवों का प्रवास करते  हुए पुरूलिया में प्रवेश करेगी जहां बंगाल में गो रक्षा यात्रा का बंगाल चरण समापन 3 जनवरी को होगा। इस यात्रा के संयोजक सुनील द्विवेदी होंगे।

Post a Comment

0 Comments