मुरादाबाद के किसान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में डाल सकते हैं खलल,मनाने में जुटे अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर दो बजे मुरादाबाद पहुंचने वाले हैं। दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में वह भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री करीब दो घंटे मुरादाबाद में होंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए हैं। उधर शुक्रवार देर रात किसान संगठनों के नेताओं ने मुख्यमंत्री के आगमन के मौके पर धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया। उन्होंने मुरादाबाद पहुंच कर प्रदर्शन करने का एलान किया। इसकी भनक लगते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। देर रात से ही किसानों को मनाने की कवायद शुरू हो गई। किसान संगठनों के पदाधिकारियों के घरों पर जाकर पुलिस कर्मी उन्हें मनाने में जुट गए। इसके अतिरिक्त मुरादाबाद के आने के प्रमुख मार्गों को बेरिकेड कर वाहनों की चेकिंग करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत पुलिस के उच्चाधिकारी पुलिस बल के साथ हाईवे व राज्य मार्ग के किनारे सुबह से ही जम गए। वाहनों में किसानों की तलाश हो रही है। पुलिस कोई भी ऐसा चूक करने को तैयार नहीं है, जिससे कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर नकारात्मक प्रभाव पड़े।

0 Comments