किसान आंदोलन को लेकर सड़क पर उतरे सपाजन, किये जोरदार प्रदर्शन

जौनपुर। कृषि पर बनाये गये काले कानूनों के विरोध में आन्दोलन कर रहे किसानों के समर्थन में उतरी समाजवादी पार्टी उनकी मांगों को उचित बताते हुए आन्दोलन को धार देने का काम कर रही है। इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को भारत बंद का आह्वान कर सभी जिलों मुख्यालय पर एकत्र होकर सपाइयों द्वारा  किसानों के आन्दोलन के समर्थन में अपना विरोध दर्ज कराना तय था। इसी को लेकर जनपद के सपाजनों ने कलेक्टेªट पहुंचकर प्रदर्शन किया जहां जिला प्रशासन के आदेश पर सपाजनों को गिरफ्तार कर बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में सपाजन कलेक्टेªट के बल स्थित मोहल्ला मियांपुर में एकत्रित हुये जहां पहुंची पुलिस ने श्री यादव सहित तमाम सपाजनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अन्य युवा सपाजन पुलिस के जवानों से धक्का-मुक्की करते हुये कलेक्टेªट पहुंच गये जहां प्रदर्शन करते हुये सभी ने अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव की पुलिसकर्मियों से तीखी नोक-झोंक हो गयी। पुलिस के जवानों द्वारा धक्का-मुक्की के दौरान जहां श्री यादव के कपड़े फट गये, वहीं उनके शरीर की कई हिस्सों में हल्की चोटें भी आ गयीं। फिलहाल किसी तरह मामला शान्त हो गया। इस अवसर पर अनवारूल हक, पूनम मौर्या, रामाश्रय यादव, पप्पू यादव, श्यामजी यादव, समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव, नाहर यादव, सूर्यभान यादव, अजीत यादव, मोहम्मद साजिद, दीपक गोस्वामी सहित तमाम सपाजन मौजूद रहे।
इसी तरह सपा नेता डा. केपी यादव, विधायक जगदीश सोनकर, पप्पू रघुवंशी और मनोज मौर्या के संयुक्त नेतृत्व में सपाजनों ने जिला प्रशासन व पुलिस की घेराबंदी को तोड़ते हुए कलेक्टेªट में जमकर प्रदर्शन किया जहां पुलिस  से तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। जिला मुख्यालय गेट पर भी सपा नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई जहां से सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा गया। इस अवसर पर मालती निषाद, कमलेश, महेंद्र, संजीव साहू सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह ही पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के घर को पुलिस छावनी तब्दील कर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस मौके पर श्री राय ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों से हम सपाई डरने वाले नहीं हैं। सरकार सभी  वर्ग का उत्पीड़न कर रही है। इतिहास गवाह है जिस सरकार ने अन्नदाताओं का अपमान किया है, उसका पतन हो गया है। श्री राय ने कहा कि सपा सदैव किसानों, बेरोजगारों, युवाओं, व्यापारियों, शिक्षकों सहित समाज के हर वर्ग की हितैषी रही है। प्रदेश की जनता सपा विकासवादी की नीतियों के प्रति विश्वास जताते हुए 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करते हुए विकास के लिए समर्पित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अपना अहम योगदान देने का काम करेगी।
नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी के युवा नेता पवन यादव लोहिया को उनके आवास से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस बाबत श्री लोहिया ने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के जनपद मुख्यालय पर शांतिपूर्ण धरना में शामिल न होने देने की मंशा से पुलिस घर पर ही नजरबंद कर दी। सपा नेता ने कहा कि हम किसानों के लिए हर संघर्ष करने को कटिबद्ध हैं।

Post a Comment

0 Comments