महामना की जयंती पर पूविवि की कुलपति की गयीं सम्मानित

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य, प्रो.एस.एस. कुशवाहा समेत काशी हिंदू विश्वविद्यालय की कई विभूतियों को वाराणसी के अस्सी घाट पर एक समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान आश्रय सेवा संस्था द्वारा आयोजित तथा संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं सुबह-ए-बनारस के सहयोग से महामना मालवीय जी की जयंती पर किया गया। इस मौके पर पूविवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय के लिए समाज, संस्कार और सौहार्द बहुत मायने रखते थे। वह बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे। उनके दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि उनके द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय विश्व के अग्रिम विश्वविद्यालयों में गिना जाता है। कुलपति जी के सम्मान पर पूविवि के प्रो. मानस पांडेय, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. देवराज सिंह, डा. राजकुमार, डा. मनीष गुप्ता, डा. सुनील कुमार, डा. रसिकेश गुप्ता, डा. जान्हवी श्रीवास्तव, अनु त्यागी, श्याम श्रीवास्तव, श्याम त्रिपाठी आदि शिक्षकों और कर्मचारियों ने खुशी जतायी।

Post a Comment

0 Comments