प्रबुद्ध समाज के जिलाध्यक्ष ने किया किसान बिल का विरोध

जफराबाद, जौनपुर। किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम पर समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने कहा कि हम समाजवादी किसानों के साथ हैं। यह आंदोलन मात्र सरकार के विरोध के लिए नहीं है। हम तो कहते हैं कि किसानों की हालत सुधरे। उनके जीवन स्तर में सुधार आये जिसके आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि के नाम पर 6000 दिया तो हमने विरोध नहीं किया। (भले ही किसानों के डीजल और उर्वरक पर दी जाने वाली सब्सिडी समाप्त कर दी गयी।) हम सभी किसान परिवार से आते हैं। हमारी आय का मुख्य स्रोत कृषि ही है। हमें इन किसान विरोधी विधेयकों की परेशानी की समझ आसानी से आ रही है। सरकार की क्या जिद है, पता नहीं, क्योंकि किसानों पर यह काला कानून थोपने पर लगी है। इस विरोध प्रदर्शन, हंगामे आदि से हम इस मदान्ध सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे किसानों का कहीं अहित न हो जाय।

Post a Comment

0 Comments