फर्जी दस्तावेज तैयार करने में दो पर मुकदमा,जान‍िए क्‍या है मामला

फर्जी दस्तावेज तैयार करने में दो पर मुकदमा,जान‍िए क्‍या है मामला

मुरादाबाद। आवास कब्जा करने की नीयत से विद्युत कनेक्शन के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में मझोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर में एक आरोपित को बार्डर सुरक्षा फोर्स का अफसर भी बताया गया है। उत्तराखंड के रूद्रपुर स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी हरिओम जौहरी लोक निर्माण विभाग कार्यालय बरेली से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्होंने मझोला थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुद्धि विहार निवासी अमित सक्सेना व अनुराग सक्सेना पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग में फर्जी शपथ पत्र जमा करने और नए विद्युत कनेक्शन लेने की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। मझोला थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments