समाजवादी पार्टी का जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन-लाठीचार्ज,हिरासत में लिए गए कार्यकर्ता
पूर्व नगर अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी, नगर महासचिव सौरभ सिंह यादव, प्रवक्ता डॉक्टर आशुतोष वर्मा, महिला नगर अध्यक्ष किरण पांडेय, महासचिव कहकशा सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव सहित कई कार्यकर्ता यहां मौजूद हैं। पार्टी इससे पहले कृषि कानून के विरोध में किसान यात्रा निकाल रही थी।
केंद्र सरकार चाहती है कि कृषि कानूनों को लेकर चल रहे गतिरोध को बातचीत के माध्यम से खत्म किया जाए, लेकिन किसान इसको वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस दौरान किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला है।नगर अध्य्क्ष सुशील दीक्षित और महासचिव सौरभ सिंह यादव गिरफ्तार। पुलिस वैन में भरकर भेज गए कार्यकर्ता। वहीं नगर अध्य्क्ष सुशील दीक्षित सहित कार्यकर्ताओ को लेकर जा रही पुलिस की बस ओडियन सिनेमा के सामने खराब हो गई।
भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान सोमवार को रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के आवास 4 दिलकुशा आवास पर ज्ञापन सौंपने जाएंगे। मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर को भी ज्ञापन सौपेंगे। आम आदमी पार्टी की 75 ज़िला इकाई भी किसान आंदोलन में शामिल होगी।

0 Comments