रेलवे लाइन के बीच में बंद हुआ ट्रक

जौनपुर। भण्डारी रेलवे स्टेशन पर स्थित शाहगंज रेलवे लाइन पर शुक्रवार को आदमपुर रेलवे लाइन के बीच एक ट्रक बीच में बंद हो गई। ट्रक के बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लग गई। शादी-विवाह का माहौल होने के चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। रास्ते में फंसे वाहन चालकों व राहगीरों ने मिलकर बंद पड़े ट्रक को किसी तरह सड़क के किनारे किया तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। गनीमत रही कि उस समय कोई ट्रेन रूट पर नहीं थी, अन्यथा किसी घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments