विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने देशव्यापी बंदी में किया समर्थन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति केन्द्रीय कमेटी लखनऊ के आह्वान पर मंगलवार को जनपद मुख्यालय स्थित 132 केवी हाइडिल के प्रांगण में स्थित कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल के समक्ष विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष के बैनर तले केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये किसान विरोधी कृषि बिल एवं विद्युत अधिनियम 2020 को रद्द किये जाने को लेकर किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी भारत बन्द/अखिल भारतीय विरोध दिवस पर समर्थन मंे सांकेतिक शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश एवं केन्द्र सरकार से किसान विरोधी स्टैडर्ड बिल अमेन्मेन्ट सहित तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने सहित विद्युत अधिनियम 2020 को व्यापक जनहित में रद्द करने की माँग किया। साथ ही चेताया भी कि यदि सरकार किसानों मजदूरों के शान्तिपूर्ण आन्दोलन को दमन द्वारा दबाने की चेष्टा करेगी तो आने वाले दिनांें में किसनों के मांगों के समर्थन में विद्युत कर्मचारी वृहद आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण औद्योगिक अशान्ति का दायित्व सरकार की होगी। प्रस्तावित शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद गुप्ता अधिशासी अभियन्ता ने किया जहां इं. नजम अहमद, इं. संतोष सिंह, आजाद चन्द्रशेखर, अरविन्द मिश्रा आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अशोक मौर्या, असगर मेंहदी, प्रदीप श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, सन्तोष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, संजय कुमार, अभिनन्द सिंह, विश्राम मौर्या, रविन्द्र सिंह, सर्वेश यादव, विकास, ध्रुव कुमार, रजनीश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक निखिलेश सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments