प्राथमिक विद्यालय सेनापुर के पुरातन छात्रों को किया गया सम्मानित

केराकत, जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह के निर्देशानुसार जिन गांवों में मनरेगा पार्क बना हुआ है, उसे आदर्श ग्राम बनाने के लिए चयनित किया गया है। 45 गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की प्रक्रिया तेजी की जा रही है। वहीं अधिकारियों का लगातार जमावड़ा लगा हुआ है। इसी कड़ी में स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सेनापुर में पुरातन छात्र सम्मान समारोह हुआ जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने किया। मुख्य अतिथि एबीएसए राजेश यादव ने पुरातन छात्र सुरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, दयानंद सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, आकाश रघुवंशी को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशा सिंह, ग्राम विकास अधिकारी आसिफ अंसारी, सहायक अध्यापक अर्चना सिंह, धर्मेंद्र, कविता सिंह, शिक्षामित्र संजय सिंह, आंगनवाड़ी ममता सिंह, निर्मला सिंह, रामप्यारी, कंथश्री, रसोईया रानी देवी, राधिका देवी, प्रभावती देवी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments