क्षय रोगियों को जागरूक बनाना संस्था का लक्ष्यः डा. अंजू सिंह

जौनपुर। ‘2025 तक टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ के स्लोगन को चरितार्थ करने की दिशा में एक दशक से अधिक समय से ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं कोविड-19 संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गौरीशंकर मंदिर पर किया गया। इस मौके पर टीवी के उपचारित मरीजों सहित उनके अभिभावकों को इसके बारे में विस्तार से बताया गया। कोविड महामारी काल में कैसे सुरक्षित रहें, इसकी जानकारी उन्हें दी गई। संस्था की तरफ से संस्था प्रमुख को रानी डा. अंजू सिंह द्वारा लगभग 50 मरीजों को कंबल, ऊनी वस्त्र, मास्क का वितरण किया गया। वहां पीएचसी सिंगरामऊ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक वर्मा ने संस्था में चल रहे राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की सक्रियता पर लोगों को विस्तार से बताया। डा. एम पांडेय ने उसके बचाव के बारे में सबको विस्तार से बताया। कुँवरानी डा. अंजू सिंह ने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर 18 वर्ष से कम उम्र के करीब 30 बच्चों को संस्था द्वारा गोद लिया गया है। वर्तमान में संस्था अक्षय प्रोजेक्ट से भी जुड़ कर कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत कई मरीजों को चिन्हित कर उनके संपूर्ण इलाज के लिए मदद की जाती है। इस अवसर पर दर्जनों मरीज सहित उनके अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments