परिषदीय शिक्षकों के लिये योगासन प्रतियोगिता में आभा महिला व नन्द लाल पुरूष संवर्ग में चयनित

जौनपुर। बच्चों को बचपन से ही योग की संस्कारशाला में संस्कारित करके एक शिक्षक उनके भीतर सन्निहित सभी शक्तियों को पूर्णतः विकसित कर सकता है, इसलिए प्रत्येक शिक्षक को अपने विद्यालयों में उचित वातावरण में बच्चों को उनके अवस्था के अनुसार योगाभ्यास को नियमित कराना चाहिए। उक्त बातें परिषदिय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता में डायट प्राचार्य नन्द लाल यादव ने कही। इसी क्रम में बताया गया कि योग हमारी प्राचीनतम सांकृतिक विरासत है। प्रतियोगिता में पतंजलि योग समिति सदर के प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे मड़ियाहूं ब्लाक के शिक्षक नन्द लाल यादव व महिला संवर्ग में जलालपुर विकास खंड से आभा तिवारी ने प्रथम स्थान पाकर एससीआरटी लखनऊ द्वारा आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु अर्हता हासिल किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डा. आरएन यादव, रविचन्द्र यादव, अचल हरीमूर्ति, शैलेश चतुर्वेदी, विक्रम यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments