शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले युवक की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप, छानबीन में जुटी पुलिस

शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले युवक की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप, छानबीन में जुटी पुलिस

कानपुर। कानपुर से सटे हुए क्षेत्र घाटमपुर में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। सजेती थाना क्षेत्र के गांव बांध में सोमवार देर रात घर से शादी में जाने की बात कह कर निकले युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव प्राथमिक विद्यालय के पीछे पड़ा मिला।

गांव निवासी 40 वर्षीय राम प्रकाश उर्फ दीपू दीक्षित किसान था। तीन बेटियों व दो बेटों का पिता दीपू दो के हाथ पीले कर चुका था। सोमवार रात वह घर से गांव के ही शिव सिहं खंगार की पुत्री की शादी में जाने की बात कह कर निकला था। लेकिन रात में उसकी धारदार हथियार से सिर पर हमला करके हत्या कर दी गई। सुबह प्राथमिक विद्यालय के पीछे के रास्ते से गुजरे ग्रामीणों ने दीपू का क्षत विक्षत शव पड़ा देखा, तो स्वजन को सूचित किया।

सूचना पाकर सीओ व सजेती थानाध्यक्ष रावेंद्र मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का बारीकी से परीक्षण करने के बाद स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में ग्रामीणों ने मृतक दीपू का शिव कुमार खंगार की पुत्री की शादी में न देखे जाने की जानकारी दी है। कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान मृतक के साथियों के साथ मीट व शराब की पार्टी करने की जानकारी दी है। सीओ रवि कुमार सिंह  ने बताया कि हत्या के सभी बिंदुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड के राजफाश का प्रयास होगा।

Post a Comment

0 Comments