प्राथमिक विद्यालय शेरवां में लगा न्याय पंचायत मिशन प्रेरणा कार्यशाला व मेला

सिकरारा, जौनपुर। पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने कहा कि मिशन प्रेरणा से शिक्षा के स्तर में बड़ा बदलाव आ रहा है। अगर प्रारंभिक स्तर पर बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो तो उन्हें माध्यमिक व उच्चस्तर की शिक्षा में कोई कठिनाई नहीं होगी। वे बुधवार को प्राथमिक विद्यालय शेरवां में न्याय पंचायत के सभी परिषदीय विद्यालयों द्वारा आयोजित मिशन प्रेरणा कार्यशाला एवं स्वनिर्मित टीएलएम मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से सिकरारा ब्लाक के सभी न्याय पंचायतों में लगातार कार्यशाला व टीएलएम मेले के जरिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, वह दिन दूर नही जब यह ब्लाक जिले का ही नही, बल्कि प्रदेश का पहला प्रेरक ब्लाक होगा। खंड विकास अधिकारी डा. छोटे लाल तिवारी व बीईओ राजीव यादव ने न्याय पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व संकुल प्रभारी राजीव सिंह ने अभ्यागतों का स्वागत करते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवकाशप्राप्त शिक्षक लल्लन उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष मृतुन्जय सिंह, अभ्युदय सिंह, पंकज सिंह, राजेन्द्र प्रताप यादव, प्रमोद सिंह, सतीश सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, शैलेष चतुर्वेदी, धीरेन्द्र यादव, सीमा उपाध्याय, मंजू पाण्डेय, प्रतिभा सिंह, सुषमा सिंह, रवि प्रकाश मिश्र, सुरेन्द्र उपाध्याय, डा. सन्तोष सिंह, संदीप सिंह, चन्दन सिंह सहित तमाम शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments