दिव्यांग बच्चों में वितरित किया गया कम्बल व स्वेटर

जौनपुर। राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र रूहट्टा में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को कंबल, टोपी, स्वेटर, कॉपी, पेन आदि वितरित किया गया। लायंस क्लब क्षितिज के दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे बच्चों के लिये काम करने की जरूरत है। ये बच्चे भी हमारे समाज का ही हिस्सा हैं। साहू समाज के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि ऐसे बच्चों के ऊपर हमें सहानुभूति नहीं दिखानी है बल्कि हमें इनका सहयोग करना है। इनकी शिक्षा पर ध्यान रखना है। इनके इलाज पर ध्यान रखना है। पत्रकार विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों के शिक्षा, सेवा, इलाज हेतु हरसंभव मदद करने की बात कही। नवनीत श्रीवास्तव एवं राजेंद्र सिंह ने बच्चों को गाना सुनाकर उनका हौसला आफजाई किया। मां मूर्ति प्लांटेशंस के अध्यक्ष शैलेंद्र निषाद और उनके सहयोगियों ने सहयोग की बात कही। दिव्यांग स्कूल के संचालक एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार ने धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे बच्चों के शिक्षा सेवा और इलाज हेतु समाज के सभी लोगों को सामने आना चाहिए। उन्होंने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विक्की गुप्ता, राज श्रीवास्तव, दीपक, डा. लल्लन विश्वकर्मा, राजेश अस्थाना, आलोक राजभर, अश्वनी निषाद, जगन्नाथ मोदनवाल, दुर्गेश, शनि, देव गुप्ता, जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments