दो पक्षों के वर्षों से चले आ रहे विवाद सुलझाया गया

बरईपार, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोहदा ग्राम में कई वर्षों से चले आ रहे विवाद को आपसी सुलह समझौतों के आधार पर  भीलमपर चौकी प्रभारी विवेकानंद और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुनील पांडेय की अगुवाई में विवाद को निपटा दिया गया। मध्यस्था से दोनों पक्षों में रिश्ते सुधर जाते हैं, वही मुकदमे की अस्थाई समाप्ति हो जाती है पक्षकारों का समय खराब नहीं होता है आर्थिक नुकसान से भी बच जाते हैं कमजोर लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिल जाता है। गरीब असहाय मजदूर विकलांग और अनुसूचित जाति आदि के लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव प्रयासरत रहता है। जिला सेवा विधिक के पीएलबी सुनील पांडेय और भीलमपुर चौकी प्रभारी विवेकानंद और रमेश सिंह पूर्व ग्राम प्रधान आज व्यक्तियों के सहयोग से बहुत ही पुराना विवाद सुलझ पाया। जिला सेवा विधिक के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए जिले पर पीएलबी को नियुक्त किया गया है जो हर ग्राम पंचायत में पहुंचकर गरीबों को न्याय दिलाने के लिए सदैव निःशुल्क रूप से कार्यरत रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments