केंद्रीय राज्य मंत्री डा.संजीव बालियान ने फरमानी नाज से की मुलाकात,बोले-बीमार बच्‍चे का कराएंगे इलाज

केंद्रीय राज्य मंत्री डा.संजीव बालियान ने फरमानी नाज से की मुलाकात,बोले-बीमार बच्‍चे का कराएंगे इलाज

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी में रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान पहुंच कर फरमानी नाज व उनके परिवार का हाल जाना है। उन्होंने कहा कि फरमानी नाज ने गांव जनपद ही नहीं देश भर में अपनी आवाज का डंका बजाया है। यह सर्व समाज के लिए गर्व की बात है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि फरमानी नाज ने निर्धनता की पीड़ा झेल कर कामयाबी का रास्ता तैयार किया है।

बीमार बच्‍चे की जानकारी ली

उन्होंने फरमानी नाज से उनके बीमार बच्चे की जानकारी ली और उसके उपचार की बाबत पूछताछ की। फरमानी ने उन्हें बताया कि बेटे अर्स मोहम्मद को मेरठ मेडिकल में दिखाया जहां उसका ऑपरेशन बताया गया है। इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने फरमानी को आश्वस्त किया कि इस बच्चे का इलाज वह कराएंगे। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने एम्स में बच्चे का ऑपरेशन वह इलाज कराने की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ फरमानी नाज व उसके भाई फरमान की पूरी टीम को कामयाबी की दुआ दी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।

मंच से किया दैनिक जागरण का धन्यवाद

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने सार्वजनिक मंच से दैनिक जागरण का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में किसी कार्य में व्यस्त थे। शुक्रवार को घर पहुंचे तो दैनिक जागरण अखबार पढ़ रहे थे। जिसमें मुफलिसी की धुन पर कामयाबी की आवाज शीर्षक से एक खबर प्रकाशित थी। उस खबर को पढ़कर के भावुक हो गए और इस बेटी (फरमानी नाज) से मिलने का मन किया।

गांव को गोद लेने की लोगों की मांग

कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रमोद कुमार ने केंद्रीय मंत्री से गोद लेने की मांग की। उन्होंने गांव की दशा सुधारने के लिए मंत्री जी से सहयोग मांगा। इस दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी समस्या रखी। जिस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने सभी समस्याओं को एक माह के भीतर पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments