चलती मालगाड़ी में रेलवे गार्ड की मौत,जांच में जुटी पुलिस

चलती मालगाड़ी में रेलवे गार्ड की मौत,जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र के दौलत बाग निवासी एक रेलवे गार्ड की मौत शनिवार को चलती मालगाड़ी में हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जीआरपी गाजियाबाद के स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया। रात करीब नौ बजे शव लेकर स्‍वजन घर लौट गए। रेलवे गार्ड की अचानक मौत से परिवार के लोग बदहवास हैं।

नागफनी थाना क्षेत्र में दौलत बाग वाल्‍मीकि बस्ती के रहने वाले प्रेम प्रकाश के मुताबिक उनके छोटे भाई चमन लाल रेलवे में गार्ड के पद पर कार्यरत थे। शनिवार रात करीब आठ बजे घर वह गाजियाबाद के लिए रवाना हुए। रात नौ बजे मुरादाबाद जंक्शन पर एक मालगाड़ी में सवार हुए। रविवार को सुबह जीआरपी गाजियाबाद ने घर पर कॉल किया। बताया कि चमनलाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। वहां पहुंचने पर पता चला कि चमन लाल की मौत हो गई है। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद स्‍वजनों को शव सौंप द‍िया। चमन लाल की इस कदर मौत से परिजन विचलित हैं। पत्नी अनीता, पुत्र विनय कुमार व पुत्री मोहिनी का रो रोकर बुरा हाल है।


Post a Comment

0 Comments