साले और ससुर ने मिलकर दामाद को पीटा,मौत के बाद चार पर मुकदमा
मंगलवार को मझोला थाना क्षेत्र के डिडौरा गांव निवासी राम महेश का बेटे विपिन का शव संदिग्ध अवस्था में घर में मिला था। परिवार ने आरोप लगाया था कि ससुराल में उसे ससुर अमर सिंह, साले सोनू के साथ ही अन्य लोगों ने जमकर मारपीट की थी। इसके बाद घायल अवस्था में गांव में आकर घर के बाहर मृतक विपिन को छोड़कर भाग गए थे। मंगलवार शाम को छह बजे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मझोला थाना प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस आकाश पटेल व एएसपी अनिल कुमार यादव मौके पर पहुंचे थे। अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद देर रात चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें मृतक का ससुर,दो सालों के साथ ही एक महिला रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।

0 Comments