जौनपुर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मड़ियाहूं शाखा के अध्यक्ष राय साहब यादव पर हुए प्राणघातक हमले से आक्रोशित होकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने एक आपात बैठक बुलायी। इस मौके पर श्री यादव ने शिक्षक नेता के साथ घटित इस दुस्साहसिक घटना की निन्दा किया। साथ ही स्थानीय थाना एवं जिला प्रशासन से आरोपियों के अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यदि शिक्षक नेता पर हुए हमले में निष्पक्ष व त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो संघ गम्भीर आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री यादव ने चेतावनी दी कि शिक्षकों पर आये हो रही घटनाओं को लेकर शीघ्र ही प्रदेशस्तरीय आंदोलन किया जायेगा। बैठक में जिलामंत्री डा. भानु प्रताप राव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष कप्तान (सिद्धान्त), ब्लाक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, मंत्री राय साहब यादव, जिला प्रवक्ता सच्चिदानंद यादव, सन्तोष निषाद, अभिषेक तिवारी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments