महाविद्यालय की गरिमा को धूमिल कर रहे कुछ लोगः सादिक रिजवी

जौनपुर। डा. अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. सादिक रिजवी ने महाविद्यालय के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आरडी एम शिया ट्रस्टी कमेटी के कुछ सदस्य महाविद्यालय की छवि एवं गरिमा को धूमिल करने का प्रयास अनवरत कर रहे हैं जो निराधार है। उन्होंने कहा कि सोसायटी के विवाद उच्च न्यायालय में लंबित है। ऐसी स्थिति में महाविद्यालय प्रशासन योजना के अनुसार पुरानी कमेटी कार्य करती रहेगी जब तक नई कमेटी न चुन ली जाए। इसी आधार पर पुरानी कमेटी सुचारू रूप से कार्य कर रही है। कोरोना काल में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा मासिक वेतन भुगतान प्रति माह किया गया जिससे कर्मचारियों को भरण पोषण में असुविधा न हो। डा. रिजवी ने कहा कि ट्रस्ट के एक सदस्य ने गलत आरोप लगाया गया है जिसका महाविद्यालय परिवार खंडन करता है। महाविद्यालय के पास समुचित भूमि है जिसके आधार पर स्नातकोत्तर स्तर पर एमएस सीएम काम की मान्यता की कार्यवाही की गयी है। महाविद्यालय पर गलत एवं निराधार आरोप लगाने वाले सदस्यों पर महाविद्यालय परिवार की तरफ से मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। महाविद्यालय वनस्पति विभाग के अध्यक्ष डा. एलपी मौर्य ने बताया कि विवि परिनियमावली के अनुसार महाविद्यालय प्रबन्ध समिति ने स्नातकोत्तर स्तर पर एमएस सीएम काम की मान्यता लेने में किसी प्रकार की कोई त्रुटि एवं गलत दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया है। विवि द्वारा अंकित निरक्षण मण्डल द्वारा समस्त प्रपत्रों का अवलोकन करने के उपरान्त ही महाविद्यालय पत्रावली पर हस्ताक्षर करके स्नातकोत्तर स्तर की मान्यता हेतु प्रेषित किया। इस अवसर पर डा. जाकिर हुसैन, डा. अवधेश मौर्या, डा. संजय पाण्डेय, डा. संजय सिंह, डा. आदिनाथ मिश्रा, डा. ग्यानेंदु चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments