एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन जौनपुर ने मनाया सौ-साला जश्न

एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन जौनपुर ने मनाया सौ-साला जश्न

जौनपुर में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सौ साल पूरा होने पर सौ-साला जश्न शिया शिया इन्टरकॉलेज के ऑडिटोरियम में डॉ. क्षितिज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ I प्रोग्राम की शुरुआत हाफ़िज़ यासिर हस्सान ने तेलावाते कलामे पाक से की I इसके बाद सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा पेश किया गया I

प्रोग्राम के मुख्य अतिथि ज़फर अली नक़वी, पूर्व सांसद, लखीमपुर खीरी और मौजूदा कांग्रेस कमेटी चेयरपर्सन श्रीमती प्रियंका गाँधी के पोलिटिकल बोर्ड के मेम्बर रहे I उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि तमाम रौशनियों में इल्म की रौशनी सबसे ज़्यादा क़ीमती है I इसी रौशनी को सर सैय्यद साहब ने समाज को  दिया और हमारी यह ज़िम्मेदारी बनती है कि इस मिशन को आगे बढ़ाएँ I

AMU ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के सदर जनाब शर्मा ने कहा कि उर्दू की तालीम उन्हें अलीगढ यूनिवर्सिटी से मिली और संस्कृत की तरह उर्दू बेहद खूबसूरत ज़बान होने के साथ ही अदब की ज़बान है और मदर ऑफ़ आल लैंग्वेज कहलाने की हैसियत रखती है I हिंदी और उर्दू से मिल कर हमारी रोज़मर्रा कि ज़बान हिन्दुस्तानी बनती है I ज़रुरत है कि हम इसे अपनी अगली जनरेशन तक पहुंचायें I 

AMU ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक नजमुल हसन नजमी ने अपने धन्यवाद वक्तव्य में कहा कि ये मेरे लिए फ़ख्र की बात है की मेरी मैनेजर-शिप में अलीगढ का सौ-साला जश्न रज़ा DM शिया इन्टर कॉलेज में मनाया गया I

डॉ. क़मर अब्बास ने दुनियावी रौशनी से ज़्यादा इल्म की रौशनी फैलाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया I शाहगंज से आए डॉ. शरफुद्दीन ने अपने बयान में कहा कि सिर्फ़ तक़रीर करने से समाजं तरक़्क़ी नहीं पाएगा बल्कि काम करके दिखाना होगा I आजमगढ़ से आये मोहम्मद अर्सलान मुहज्ज़बी ने  अपने वक्तव्य में कहा कि इल्म को फ़रोज़ देने को मैदाने अम्ल में आने की आवश्यकता है I 

इसके अतिरिक्त जलसे में जनाब मिर्ज़ा दावर बेग, डॉ. तबरेज़, डॉ. जी. एच. खान ने अपने विचार रखे I

जनरल सेक्रेटरी जनाब असलम अन्सारी साहब ने खुसूसन डॉ. फैज़ अहमद, आरिफ खान, आरिफ अब्बास, आरिफ कुरैशी, शब्बीर अहमद कादरी, आबिद राइनी, डॉ. फहीम, शाकिर रज़ा सा. का शुक्रिया अदा किया I 

प्रोग्राम के संचालन को हनीफ अन्सारी ने बख़ूबी अंजाम दिया I

Post a Comment

0 Comments