पीडीडी नेता के पीएसओ को आतंकियों ने मारी गोली, कांस्टेबल की अस्पताल में हुई मौत

पीडीडी नेता के पीएसओ को आतंकियों ने मारी गोली, कांस्टेबल की अस्पताल में हुई मौत

जम्मू । श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में सोमवार सुबह अज्ञात बंदूकधारियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी नेता के पीएसओ पर गोली चलाई। इसमें पीएसओ गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया के सोमवार सुबह मध्य कश्मीर के श्रीनगर स्थित नाटीपोरा इलाके में अातंकवादियों ने पीडीपी नेता हाजी परवेज अहमद के पीएसओ पर गोली चलाकर वहां से फरार हो गए। इस हमले में पीएसओ घायल हो गया। कांस्टेबल पीएसओ की पहचान कांस्टेबल मंजूर अहमद के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां एक घंटे के बाद उसकी मौत हो गई। इस हमले के उपरांत नाटीपोरा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।  इस हमले के उपरांत नाटीपोरा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। शहर के विभिन्न नाकों पर गाड़ियां रोककर तलाशी ली जा रही है। इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ आतंकवादी ने ली है जबकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

यहां यह बता दें कि कश्मीर में अब आए दिन आतंकवादी दिन या रात के समय पुलिस और सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंकर उन्हें निशाना बना रहे हैं। ऐसा सब सीमा पार पाकिस्तान के इशारों पर हो रहा है। पाकिस्तान आतंकवादियों के खात्मे के लिए छेड़े गए अभियान से काफी बौखला गया है। यहीं वजह है कि उसे कश्मीर में शांति रास नहीं आ रही है। वहीं सतर्क जवान और सुरक्षाबल दुश्मन देश की नापाक हरकत को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने के लिए मुस्तैद हैं।


Post a Comment

0 Comments