बच्चों के अभिभावकों को दिया गया स्वेटर

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सराय ज्ञानचंद में शनिवार को बच्चों के अभिभावकों को स्वेटर वितरित किया गया। ठण्ड को देखते हुए उक्त विद्यालय के 124 बच्चो के अभिभावकों को प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन पांडेय द्वारा स्वेटर वितरित किया गया। तत्पश्चात् श्री पाण्डेय ने बताया कि कोविड-19 के वजह से विद्यालय के बच्चों को न बुलाकर उनके अभिभावकों को आमंत्रित करके स्वेटर वितरित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान हरिश्चंद यादव, सहायक अध्यापक दिनेश कुमार, टीनू सिंह, निशा यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments