राजेश पटेल बने राजनीति की पाठशाला के पूर्वी उत्तर प्रदेश के महासचिव

सुजानगंज, जौनपुर। राजनीति की पाठशाला के संस्थापक डा. राजपूत की संस्तुति पर राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी राहुल चौधरी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव त्यागी ने प्रेस क्लब लखनऊ में प्रेसवार्ता कर युवा भाजपा नेता राजेश झल्लू राम पटेल को राजनीति की पाठशाला का पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव घोषित किया। वहीं राजेश ने कहा कि राजनीति की पाठशाला का उद्देश्य भारतीय युवाओं को भारतीय संविधान एवं मौलिक अधिकार के प्रति जागरूक करना है। प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रमोद के. सिंह की दिशा और निर्देश का पालन करते हुए मैं संस्था के विचारों और उद्देश्यों को लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जिले के स्कूलों, कालेजों, प्राधिविक विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संपर्क कर वर्कशॉप, पुरस्कार समारोह एवं समारोह के माध्यम से संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराएंगे। इससे राजनीति के पाठशाला के मुख्य उद्देश्य से लोग जुड़े और जानें। फिर राजनीति की पाठशाला का मूल उद्देश्य क्या है, हम अपनी पूरी निष्ठा के साथ युवा साथियों को एकत्रित करके ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर संस्था और संस्था के नीतियों के बारे में अवगत कराएंगे। इस अवसर पर तमाम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद रहे जिन्होंने राजेश जी का माल्यार्पण करके स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments