बरईपार, जौनपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय मुंगराबादशाहपुर में आयोजित सम्मान समारोह में वाराणसी मंडल के भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अमित मित्तल ने स्थानीय शाखा के इतिहास में पहले एमडीआरटी (मिलेनियम डालर राउंड टेबल क्लब) अभिकर्ता अनिल पांडेय को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि एमडीआरटी होना गौरव की बात है। एमडीआरटी एजेंटों की कान्फ्रेंस हर साल अमेरिका में होती है। जो भी इस लक्ष्य को पूरा कर लेता है, उसको कान्फ्रेंस में भाग लेने का मौका मिलता है। इस आयोजन में पूरे विश्व से सभी जीवन बीमा कंपनियों के उच्च आय वर्ग के अभिकर्ता भाग लेते हैं। इस अवसर पर मुंगराबादशाहपुर शाखा प्रबंधक डा. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि 30 सालों में शाखा के इतिहास में अनिल पांडेय कमिशन के आधार पहले एमडीआरटी हुए हैं। इस अवसर पर विकास अधिकारी पीवी कुमार, प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार, पीके मिश्रा उपस्थित उपस्थित रहे।
0 Comments