15 सूत्रीय मांगों को लेकर बिजलीकर्मियांे ने किया एक दिवसीय प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के मुख्य महामंत्री के नोटिस के अनुपालन में मंगलवार को अधीक्षण अभियन्ता प्रथम जौनपुर के कार्यालय के समक्ष लगभग 253 कर्मचारी 15 सूत्रीय मांगों को द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से हल कराने के लिए अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ के ध्यानाकर्षण हेतु उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बिजलीकर्मी एक दिवसीय धरने पर बैठ गये। इस मौके पर कहा गया कि 15 सूत्रीय मांगों का अविलम्ब द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से समाधान किया जाय, ताकि कर्मचारियों में व्याप्त असंतोष समाप्त हो सके। उपरोक्त विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता अश्वनी श्रीवास्तव व संचालन आजाद चन्द्रशेखर उपाध्याय ने किया। इस दौरान मनोज कुमार, मोहन पान्डेय, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, संतराम यादव, सुबराती आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक मौर्या, रतन श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, प्रभात पान्डेय, शैलेन्द्र, विजय चौहान, विनोद पान्डेय, सागर श्रीवास्तव, अमित खरे, शलीम, अवघेन्द्र चौबे, प्रीतम श्रीवास्तव, महेन्द्र, गिरीश शुक्ला, सुजीत मौर्य, अनिल सिंह, हरिराम, उमेश दूबे, दरोगा दूबे, कौशल किशोर, सूर्यभान, रामेश्वर आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त पूर्वांचल अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने चेतावनी दिया कि अगर कारपोरेशन द्वारा उक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे वृहद स्तर पर धरना प्रदर्शन/विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments