चिकित्सक डा. उपाध्याय की मनी 5वीं पुण्यतिथि

जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि सेवा के माध्यम से डा. काशीनाथ उपाध्याय को याद करना नेक कार्य है। उनके पुण्यतिथि पर गरीब व कमजोर आदमी के लिए खड़ा रहना अच्छी बात है। डा. काशीनाथ को गरीबों व असहायों की मदद करने के लिए लोग आज भी याद करते रहते हैं। परिवार को उनके बनाए आदर्शों पर चलते रहना चाहिए। यह बातें उन्होंने इंग्लिश क्लब के समीप स्थित माता आनंदमयी नेत्र चिकित्सालय में चिकित्सक डा. काशीनाथ उपाध्याय की 5वीं पुण्यतिथि पर कही। इसी क्रम में गोविंद वल्लभ पंत डिग्री कालेज प्रतापगंज के पूर्व प्राचार्य डा. देवेश उपाध्याय ने कहा कि डा. उपाध्याय हमेशा आनंद में रहने वाले व दूसरों को भी बढ़ने के लिए प्रेरित किया करते थे। उनकी पुण्यतिथि पर परिवार द्वारा निःशुल्क नेत्र आपरेशन कर गरीबों के लिए पुण्य का कार्य किया गया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह ने कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी अपने पुरुखों के लिए ऐसे नेक कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिये जिससे गरीबों की मदद की जा सके। शिविर में 35 मरीजों का निःशुल्क नेत्र आपरेशन किया गया। साथ ही 150 लोगों का नेत्र परीक्षण करते हुये 200 जरूरतमन्दों में कम्बल का वितरित किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, शिक्षक नेता शिवेंद्र प्रताप सिंह, विनय सिंह, डा. मनोज मिश्रा, कांग्रेस नेता विजय शंकर उपाध्याय, इंद्रसेन श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, डा. राकेश उपाध्याय, यशवीर सिंह, पंकज सोनकर, विकास तिवारी आदि मौजूद रहे। अन्त में उनके पुत्रगण विकेश उपाध्याय व विवेक उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments