जौनपुर। जनपद के विभिन्न स्कूलों में बनाये गये 55 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी। कोविड-19 के बाबत जारी सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुये रविवार को दो पाली में परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह साढ़े 9 बजे 12 बजे तक और द्वितीय पाल दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक रही। वैसे तो 30 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिये पंजीकृत थे लेकिन कुछ लोगों ने किन्हीं कारणवश परीक्षा छोड़ दिया। सीबीएसई टीम की निगरानी में रविवार को सम्पन्न हुई परीक्षा के बाबत जहां केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात रहा, वहीं अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्टेªट सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस टीम चक्रमण करते नजर आये।
0 Comments