जेसीआई शाहगंज सिटी ने 60 बच्चों को दिया स्कूल बैग व जमिट्री बॉक्स

शाहगंज :
जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा शुक्रवार को निर्धन व मजदूर वर्ग के बच्चों के बीच स्कूल बैग एवं जमिट्री बॉक्स का वितरण किया गया । कार्यक्रम ग्राम पलिया माफी स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ । 

संस्था के अध्यक्ष 2021 जेसी अविनाश जायसवाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले निर्धन और मजदूर वर्ग के करीब 60 से ज्यादा बच्चों को स्कूल बैग एवं जमिट्री बॉक्स बांटा गया । कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के भीतर अध्ययन के प्रति रुचि जगाना रहा । कार्यक्रम संयोजक जेसी आनंद वर्मा ने बताया कि अपोलो पाइप कम्पनी के सहयोग से उक्त आयोजन सम्पन्न हुआ और बैग मिलने के बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी । कार्यक्रम में उपस्थित अपोलो पाईप के ए एस एम शशि भूषण जी ने बताया अपोलो पाईप शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहती है । अन्त में सचिव जेसी वीरेंद्र जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया । 

कार्यक्रम मे अपोलो पाईप के डिस्ट्रीब्यूटर मनोज जायसवाल, जेसी संदीप जायसवाल, जेसी राम अवतार अग्रहरि, जेसी धीरज जायसवाल, जेसी आशीष प्रीतम, दिनेश कुमार, निरन्जन कुमार, रीता यादव, शकुन्तला, निकहत परवीन, निधि, मधुर कुमार एवं विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments