जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस, चहुंओर लहराया तिरंगा

जौनपुर। जनपद में 72वॉ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसके चलते जहां बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये, वहीं जिलाधिकारी मनीष वर्मा ध्वजारोहण करके सेनानियों को सम्मानित किया। साथ ही राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेते हुये उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी किया जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मदेव वर्मा एवं बनारसी राम को साल एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया। वहीं जिलाधिकारी श्री वर्मा के अलावा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। गोष्ठी का संचालन आशीष त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मंगलेश दुबे, अमिताभ यादव, पीओ डूडा अनिल वर्मा सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने गांधी तिराहा एवं अम्बेडकर तिराहे पर जाकर महात्मा गांधी एवं अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया। वहीं पुलिस लाइन के मैदान पर 72वें गणतंत्र दिवस पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने ध्वजारोहण करते हुये परेड की सलामी लेकर संविधान की शपथ दिलाई। साथ ही 21 हजार का पुरस्कार परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों को देते हुये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने पुलिस लाइन में पीआरबी में नियुक्त कमांडर, सब कमांडर व पायलट को 112 यूपी आपात सेवा के अंतर्गत अधिक इवेंट निष्पादित करते हुए भी उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम बनाए रखते हुए आमजन को त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने हेतु असीम अरुण अपर पुलिस महानिदेशक 112 यूपी लखनऊ द्वारा प्राप्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
जिला कारागार के महिला बैरक में अकिंचन फाउंडेशन द्वारा महिला कैदियों एवं बच्चों को ऊनी वस्त्र, साल, टोपी एवं मोजा वितरित किया गया। किंजल फाउंडेशन के चेयरमैन डा. अमरनाथ पांडेय द्वारा गणतंत्र दिवस यह वितरण किया गया। साथ ही सभी को ठंड से बचने की सलाह भी दिया गया। इस अवसर पर गोरक्षा के जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा, शिक्षक डा. हेमंत सिंह, बदलापुर के समाजसेवी विकास तिवारी, सुजीत तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल की अध्यक्षता में 72वां गणतंत्र दिवस शिव मंदिर प्रांगण अहियापुर मोड़ पर मना जहां मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी। इसी क्रम में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी, संरक्षक नरेंद्र जायसवाल सहित अन्य ने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर आनंद साहू, संतोष साहू, अनिल वर्मा, मुन्ना लाल अग्रहरि, अजय कुमार, चंद्र प्रकाश जायसवाल, दिव्य अग्रहरि, इंदर जायसवाल, नीरज शाह, विकास जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, अनूप जायसवाल, हाफिज शाह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर उपाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने किया।
मदरसा दारुल इरफान बोदकरपुर में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह मना जहां मुख्य अतिथि इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वसीउल्लाह अंसारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा के मौलाना अल्ताफुर्रहमान सलफी ने की। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया जिसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की कड़ी में सिबगतुल्लाह अंसारी ने अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर अब्दुल्लाह अंसारी, मो. अकबर, सरफराज, शमशाद अहमद, अल्ताफुर्रहमान, नुरुल हुदा, शाहीन आरा, नाजिया अंसारी, परवीन अंसारी, उम्म-ए-सलमा, अनीस, उम्म-ए-ताहिरा, शादाब, अशरफ, जासिर,  आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल बोदकरपुर में प्रबंधक वसीउल्लाह अंसारी द्वारा झंडारोहण किया गया।
सुइथाकला संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खण्ड के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों सरकारी दफ्तरों एवं विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर हर्षोल्लासपूर्वक 72वां गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के अनुक्रम में सरपतहां थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने उपस्थित वरिष्ठ उपनिरीक्षक,उ पनिरीक्षक तथा आरक्षीगणों से कहा कि हमारा संविधान स्वतंत्र भारत की आत्मा है और स्वतंत्रता हमारी अमूल्य निधि है। विकास खण्ड खण्ड परिसर में प्रमुख प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा ने ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। गांधी स्मारक पी.जी. कालेज समोधपुर में ध्वजारोहण के उपरांत प्राचार्य डा. रणजीत पाण्डेय ने कहा कि अनेक देश भक्तों ने भारत के सिर पर ताज रखने के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। सम्प्रति हमें इनके पथ पर अग्रसर होते हुए मानवता और राष्ट्र की सेवा में अपने आप को लगाने का पूर्ण प्रयत्न करना चाहिए तभी हमारा देश भारत निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। रामचरन सिंह इण्टरमीडिएट कालेज रवनियां में प्रधानाचार्य डा. अजेय प्रताप सिंह व प्रतिभाशाली छात्रा प्रज्ञा सिंह ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला में चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.पी. यादव व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टीनरेन्द्रपुर में चिकित्साधिकारी डा. रवीन्द्र चौरसिया, भारतीय स्टेट बैंक पट्टीनरेन्द्रपुर में शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार, यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा पट्टीनरेन्द्रपुर में शाखा प्रबंधक संदीप सिंह व अर्सिया में शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय अमावां खुर्द में प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह, पलिया में गिरीश चन्द्र सिंह और उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला में प्रधानाध्यापक पारस नाथ यादव तथा सूर्यमणि चिल्ड्रेन एकेडमी में मुख्य अतिथि बीएड विभागाध्यक्ष डा. पंकज सिंह ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता की बलिवेदी पर आत्म बलिदान करने वाले वीर शहीदों को नमन किया। जेसीआई शाहगंज संस्कार ने क्षेत्र के शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारीजहाँगीर पट्टी में झण्डारोहण कर चितवन, ढिठोर, अशोक व नीम आदि का पौधरोपण किया। कार्यक्रम संयोजक व संस्था के उपाध्यक्ष पत्रकार जेसी सन्तोष पाण्डेय ने झण्डारोहण कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया। तत्पश्चात जेसी परिवार ने विद्यालय परिसर में चितवन, ढिठोर, अशोक व नीम आदि का पौधरोपण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश दूबे ने जेसीआई के कार्यों की सराहना किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव फजले इलाही, कोषाध्यक्ष सेराज आतिश, दिनेश चन्द्र चतुर्वेदी समेत विद्यालय के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। संस्थाध्यक्ष राजेश चौबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के मदरसा चश्मये हयात रेहटी में 72वां गणतंत्र दिवस मना जहां प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने झंडारोहण किया। तत्पश्चात् श्री सज्जाद ने कहा कि यह गणतंत्र दिवस हमारे देश का पर्व है। सभी शिक्षकों व अभिभावकों ने राष्ट्रगान पढ़ा। साथ ही उपस्थित सभी लोगों सहित मोहल्ले व बच्चों को खुले स्थान में मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक, शिक्षिका एवं  शिक्षणेत्तर कर्मचारी अभिभावक सहित उपस्थित रहे।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार कोहिनूर हास्पिटल कृपाशंकर नगर में ध्वजारोहण सीरत कमेटी के संरक्षक मो. इमरान खान ने  किया। साथ ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह को शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुरेंद्र विक्रम सिंह (जिलाध्यक्ष), मनोज जायसवाल (मंडल अध्यक्ष), राजन सिंह, रिजवान अहमद (जिला महामंत्री), लव कुमार, जहीरुल हसन (मैनेजर कोहिनूर), इरशाद अहमद (डायरेक्टर कोहिनूर), नेहाल अहमद, अब्दुल्लाह हुसैन, बबलू राइन, सुरेन्द्र सिंह, तौफीक खां आदि उपस्थित रहे। वहीं मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछलीशहर में प्रधानाचार्या व प्रबंधक मोहम्मद इमरान ने झंडारोहण किया। तत्पश्चात् मोहम्मद वकील के साथ सभी शिक्षकों व अभिभावकों ने राष्ट्रगान पढ़ा। शिक्षक फैजान अहमद ने गणतंत्र दिवस के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक से अवगत कराया। इस अवसर पर फैजान अहमद, नेहाल अहमद, रिजवान अहमद, शकील अहमद, महमूद आलम, एखलाक अहमद, फरहत अंजुम समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments