ठंड से ठिठुर रहे लोगों के मसीहा बने डॉ नासिर ख़ान, जानिए रात के अंधेरे में किस तरह कर रहे मदद

ठंड से ठिठुर रहे लोगों के मसीहा बने डॉ नासिर ख़ान, जानिए रात के अंधेरे में किस तरह कर रहे मदद

जौनपुर । नव वर्ष 2021 का जश्न मनाने में जहाँ लोग मस्त व मगन थे तो वहीँ थाना कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला बलुआ घाट के निवासी वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी डॉ नासिर खान सड़क किनारे ठंड से ठिठुर रहे सोये हुए ग़रीब व मज़दूरों को रात के समय कड़ाके की ठंड में निकल कर कम्बल वितरण कर रहे थे।
सर्कल भारत से बातचीत में डॉ नासिर खान ने कहा कि   नव वर्ष का जश्न मनाने के चक्कर में हम लोगों से फ़ालतू पैसे ख़र्च हो जाते हैं इस लिये इस बार हमारी टीम ने ये संकल्प लिया कि उसी पैसे को एकत्रित करके ठंड से कांप रहे लोगों को कम्बल वितरित करके उनकी मदद की जाए।
उन्होंने कहा कि इस कार्य को इसलिये भी हमारी टीम ने किया कि गरीबों को इस बात का एहसास न हो सके कि हमारे पास कुछ ओढ़ने को नहीं है हम ठंड के कारण कांप रहे हैं और लोग नये साल का जश्न मना रहे हैं।

ज्ञात हो कि डॉ नासिर खान समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते रहते हैं उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉक डाउन में लोगों के द्वार द्वार जाकर राशन व खाने के पैकेट से लेकर रुपया पैसा तक मदद कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments