तीन दिवसीय लोक संगीत व संगोष्ठी आयोजित

सुइथाकला, जौनपुर। संस्कृति मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय लोक संगीत व संगोष्ठी का आयोजन सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी अमारी वाया टीपी नगरा के सौजन्य से सम्पन्न होगा। अकादमी के अध्यक्ष दयाशंकर पाण्डेय व सचिव इन्द्र प्रकाश मिश्र ने बताया कि 30 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रस्तावित तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर संगोष्ठी/सेमिनार तथा द्वितीय एवं तृतीय दिवस पर पारम्परिक होली गीत, लोक नृत्य एवं लोक नाट्य मंच का प्रदर्शन होगा। सास्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ अशोक बनर्जी रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments