जौनपुर में कोचिंग गए मासूम छात्र का अपहरण , फ़िरौती की डिमांड


जौनपुर में कोचिंग गए मासूम छात्र का अपहरण , फ़िरौती की डिमांड

रिशू अग्रहरी

जौनपुर। कोचिंग के लिए घर से निकले सात वर्षीय मासूम छात्र का अज्ञात बदमाशो ने अपहरण कर लिया। बच्चे को सकुशल छोड़ने के लिए बच्चे के पिता के मोबाइल पर सात लाख रूपये फिरौती मांगे जाने का मैसेज आने के बाद परिवार वालो में कोहराम मच गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।  पुलिस की तरफ से अभी तक कोई ऑफिसियल बाईट नहीं आयी है। 

शाहगंज नगर के अयोध्या मार्ग स्थित गौशाला के समीप दीपचंद यादव रहते हैं।  दीपचंद बीबीगंज में पैथोलॉजी चलाते हैं। उनका सात वर्षीय पुत्र अभिषेक घर से थोड़ी दूर पर साउथ इंडियन स्कूल में यूकेजी का छात्र है। लॉकडाउन में विद्यालय बंद होने की वजह से पढ़ाई के लिए अभिषेक समीप के यादव कॉलोनी में रह रही एक ट्यूटर के पास ट्यूशन के लिए प्रतिदिन जाया करता है।  शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अभिषेक अपने घर से ट्यूशन के लिए घर से निकला लेकिन वहां नहीं पहुंच पाया। रास्ते में ही अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। पहले तो अपहरण की घटना से अनजान परिवार वाले उसकी तलाश संभावित स्थानों पर करते रहे। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इस बीच शाम के करीब साढ़े तीन बजे अपहृत बालक के पिता के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा गया था कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। फिरौती के रूप में सात लाख रुपए दिया जाए नहीं तो बच्चे की जान ले ली जाएगी। अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। अपहरण की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग स्तब्ध रह गए। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची कोतवली पुलिस व क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने घटना के बारे में आवश्यक जानकारी लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग नही मिल सका। वहीं बालक के घर मातम जैसा सन्नाटा पसरा रहा।


Post a Comment

0 Comments