मां शीतला श्रृंगार महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

चौकियां धाम, जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में आयोजित तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के समापन अवसर पर कलाकारों ने जलवा बिखेरा। मुख्य अतिथि विनोद सोनी, विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश सिंह, मुख्य आयोजन आनन्द यादव मल्हनी ने मां शीतला के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं गायक कन्हैया लाल यादव ने ‘अगले जनम मोहे चिरई बनैती, रहती तोहरे भवनवा हो’ गाने पर दर्शकों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। वाराणसी की प्रियंका पाण्डेय ने ‘हे शीतला मईया, तेरा खूब जयकारा हो’ पर ठुमका लगवाया। सुल्तानपुर की गायिका ज्योति शर्मा ने ‘राम जी की सेना चली’ पर पूरा माहौल अयोध्या धाम बना दिया। झांकी कलाकार नेहा जायसवाल ने काली नृत्य प्रस्तुत किया। चौकियां धाम के एक्टर आशीष माली ने विकलांग का किरदार कर मां शीतला का वर्णन गाया। कार्यक्रम आयोजक आशीष माली ने अतिथियों को माल्यार्पण कर मां शीतला का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य आयोजक आनन्द यादव मल्हनी, व्यस्थापक डब्बू यादव, मंदिर प्रबन्धक अजय कुमार पण्डा, सुजीत मौर्य, राजेश साहू राजू केराकत, अमर जौहरी, सूरज सेठ, अविनाश सन्नी, दिनेश टण्डन, अमित मौर्य, गौतम गिरि, राजू गुप्ता, कुमार विनीत, सलमान शेख, अमित निगम, साहिल खान, मिलन माली आदि उपस्थित रहे। संचालन संजीव शर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments