फिल्म शूटिंग के लिये पूर्वांचल में है खूबसूरत परिदृश्यः जगदीश राय

जौनपुर। नगर के एक होटल में वी प्रांजल फिल्म क्रिऐशन का उद्घाटन एवं इसके बैनर तले बन रही फिल्म मेरा भारत महान का शुभ मुहूर्त किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुरेश पाठक एवं मृत्युंजय महराज द्वारा पूजन-अर्चन से हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय द्वारा मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसी क्रम में फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण मुख्य अतिथि सहित प्रोडयूसर सत्यजीत राय, विपुल राय, डायरेक्टर देवेन्द्र तिवारी, भोजपुरी नायक पवन सिंह, नायिका अंजना सिंह, गरिमा परिहार, मिथुन मधुकर, अवकाश यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री राय ने कहा कि पूर्वांचल की धरती फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से माकूल है। फिल्म के डायरेक्टर देवेंद्र तिवारी ने फिल्म के बारे प्रकाश डाला डालते हुए समाजिक व पारिवारिक फिल्म बताया। भोजपुरी नायक पवन सिंह ने कहा कि फिल्मों को समाज का आईना कहा जाता है। ‘मेरा भारत महान’ फिल्म बढ़ते अपराध व सामाजिक बुराइयों पर कुठाराघात कर स्वस्थ समाज के तस्वीर को उभारने में मील का पत्थर साबित होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर सत्यजीत राय ने मुख्य अतिधि श्री राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभावती पाल को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तो विपुल राय ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह, अंजना सिंह, गरिमा परिहार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। अतिथियों के प्रति आभार पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद राय, शिक्षक नेता रमेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सच्चिदानन्द राय, राजेश राय, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, सदानन्द राय, पियूष राय, मनोज राय, जय प्रकाश राय, ओम प्रकाश राय, शिव मंदिर राय, मुन्ना राय, अनीश राय, डा. बृजेश सिंह, सुनील यादव, अजय राय, यादवेन्द्र मिश्रा, सुरेश अग्रहरि, राजकुमार सिंह, आरडी चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments