प्रधान प्रत्याशी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अंतर्गत सगोडीह ग्रामसभा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी अवनीश सिंह थे। प्रतियोगिता खजुरन और ढेमा के बीच खेला गया जहां फाइनल मैच में ढेमा विजई रही। अध्यक्ष त्रिगुनयात द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंह सहित अमित सिंह एवं लाल साहब सिंह द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही अवनीश सिंह ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि अगली बार प्रतियोगिता को और बेहतर किया जाएगा। साथ ही खिलाड़ियों के सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments