शाहगंज जौनपुर :जेसीआई शाहगंज शक्ति की अध्यक्षा अनुपमाअग्रहरि ने प्राथमिक विद्यालय पलिया माफी में बच्चों के बीच पतंगे एवं लाइ, चूड़ा ,गट्टा इत्यादि बाँट कर मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार। इस मौके पर संस्था की संस्थापक अध्यक्षा संगीता जी, सचिव कुसुम जी, रीता जी, शकुंतला जी आदि उपस्थित रहीं । विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद वर्मा एवं उनके समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में प्रोग्राम डायरेक्टर मेघना जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments