आज भी प्रासंगिक है ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ नाराः दिनेश यादव

जौनपुर। आजादी के पहले शुरू हुआ ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसा ऊर्जावान नारा आज भी प्रासंगिक है। इसी नारे को दोहराते हुये आज की युवा पीढ़ी के अन्दर ऊर्जा का संचार किये जाने का काम किया जाता है। यह नारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का है जिनकी आज 125वीं जयंती है। उक्त बातें भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा नगर के अम्बेडकर तिराहे के पास स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड प्रांगण में आयोजित जयंती समारोह में समिति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दिनेश यादव फौजी ने कही। इसके पहले उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में कर्नल राय, केके सिंह, मेवा लाल, अनिल सिंह, रमाकांत मिश्र, कमलेश यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर ओपी राजभर, शिवशंकर यादव, अजय कुमार, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, महेन्द्र शर्मा, मो. असलम, राजेश तिवारी, आशीष यादव सहित तमाम भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments