जौनपुर की कवियित्रियों की सुन्दर रचनाओं को सभी ने सराहा

जौनपुर। शहर समता विचार मंच की महिला काव्य गोष्ठी गणतंत्र दिवस के पूर्व राष्ट्रीय त्योहार मनाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रचना सक्सेना की अध्यक्षता और जिलाध्यक्ष डा. मधु पाठक के संयोजन और डा. नीलिमा मिश्रा के संचालन में जूम द्वारा सफलतापूर्वक हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुमन दुग्गल एवं विशिष्ट अतिथि डा. उर्मिला सिंह थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे को माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती वंदना कवयित्री डा. मधु पाठक द्वारा हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में उमेश श्रीवास्तव ने संस्था का परिचय देते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर उपस्थित सभी कवियत्रियों ने प्रेरक, मनमोहक, सन्देशयुक्त गीतों व मुक्तकों से मंच को जीवंत कर दिया। जौनपुर इकाई की अध्यक्ष डा. मधु पाठक ने अपनी कविता आन-बान और शान तिरंगा पढ़कर राष्ट्रीयता का परचम लहराया। चेतना चितेरी ने मेरे जीवन का यही लक्ष्य सबको साथ में लेकर चलना है, रचना पढ़कर अपनी समरसता वादी दृष्टि का परिचय दिया। डा. नीलू सिंह ने कहा कि हिंदी माथे की बिंदी है, इसको सिरमौर बनाएंगे, पढ़कर हिन्दी भाषा को गौरवान्वित किया। तनु सिंह ने गरीबों की गरीबी पर प्रहार किए बैठे हैं.. रचना का पाठ किया। डा. पूनम श्रीवास्तव ने एक महामानव की बड़ी प्यारी उक्ति पढ़ी जिससे लोग मंत्र-मुग्ध हो गये। डा. मधुलिका सिंह ने हसरतों से हम आप सबकी राह सजाएंगे रचना पढ़ीं तो डा. सुमन सिंह ने मन में श्रद्धा है, उसको कैसे मैं व्यक्त करूं सुनाकर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। नीना मोहन ने नववर्ष पर आधारित रचना अभिनंदन है अभिनंदन है पढ़कर काव्य गोष्ठी में रंग जमा दिया। काव्य गोष्ठी में अध्यक्षता कर रही रचना सक्सेना, मुख्य अतिथि सुमन दुग्गल एवं संचालिका डा. नीलिमा मिश्रा ने अपनी गजल पढ़कर आयोजन में चार चांद लगा दिया। इसी प्रकार जौनपुर की कवयित्रियों ने अपनी सुन्दर रचनाओं की प्रस्तुतियां देकर मन को मोह लिया। अंत में अध्यक्षता कर रही राष्ट्रीय अध्यक्ष रचना सक्सेना ने जौनपुर ईकाई के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कार्यक्रम की सफलता के लिये जिलाध्यक्ष डा. मधु पाठक को बधाई देते हुए कवियित्रियों की रचनाओं की सराहना किया।

Post a Comment

0 Comments