राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गयी श्रद्धांजलि

जौनपुर। करंजाकला क्षेत्र के धनेश्वर महिला महाविद्यालय मोकलपुर नेवादा में ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं सोशल स्टडी प्वाइंट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर विचार गोष्ठी एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस मौके पर शिक्षक नेता राम मूरत यादव, सोशल स्टडी प्वाइंट के निदेशक राम सागर विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि गांधी जी आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनके विचार आज भी जिंदा हैं। वे हमारे आदर्श रहे और भविष्य में भी रहेंगे। इस दौान महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े पोस्टर प्रदर्शनी लगी जहां छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया कि अपने जीवन में उनके विचारों को अमल में लाएंगे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की शिक्षिका कुसुम यादव ने किया। इस अवसर पर प्रदीप, सोनू, विपिन, संध्या, सुमन, रेखा, दिनेश, जय प्रकाश, संजीव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments