चौधरी चरण सिंह स्मारक राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न

केराकत को 1 गोल से हराकर वाराणसी बना विजेता
विजेता एवं उपविजेता को नगद सहित दिया गया शील्ड
केराकत, जौनपुर। स्थानीय ऐतिहासिक नार्मल स्कूल के मैदान पर केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित चौधरी चरण सिंह स्मारक राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल व समापन मैच सम्पन्न हो गया। फाइनल मैच केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी और डीएलडब्ल्यू वाराणसी के बीच हुआ वाराणसी ने एक गोल से मैच जीत करके प्रतियोगिता की ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
प्रथम हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ी फुटबाल पर आक्रमक प्रहार करते हुये रोमांचक मैच का प्रदर्शन किये लेकिन दोनों तरफ से गोल नहीं हुये। इस दौरान मैदान में खचाखच भरे दर्शकों की भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करती रही। वहीं दूसरे हाफ में खिलाड़ियों ने जबर्दस्त मैच का प्रदर्शन किया जहां 10वें मिनट में वाराणसी के खिलाड़ी योगेश ने एक गोल करके अपनी टीम के लिए बढ़त बना दी। यही गोल वाराणसी को विजयी भी घोषित किया।
इसके पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर समापन समारोह के मुख्य अतिथि मैनेजमेंट गुरू अनिल यादव प्रबन्धक आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस कोपा-पतरहीं ने कहा कि ग्रामीणांचलों में प्रतिभाओं को को विकसित करने के लिए प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। देश में खुशहाली का रास्ता खेत और खलिहानों से होकर जाता है। यही सोच देश के विकास को तरक्की देगा।
विशिष्ट अतिथि समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने खिलाड़ियों के खेल के अच्छे प्रदर्शन को देखकर हौसला बढ़ाते हुये कहा कि खेल खेलने वाला ही अपने अच्छे प्रदर्शन से उच्च खिलाड़ी बन जाता है और अपने गांव, जिला, प्रदेश का नाम रोशन करता है। लोकगीत गायक रविन्द्र सिंह ज्योति ने अपने गीतों से दर्शकों, खिलाड़ियों सहित सभी मेहमानों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री यादव ने विजेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को नगद सहित शील्ड प्रदान किया। फाइनल में मैन आफ द मैच केराकत के मो. कैस खान को मिला तो मैन आफ द सीरीज वाराणसी के रितेश को मिला। साथ ही आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश साहू ‘राजू’ ने मुख्य अतिथि श्री यादव एवं विशिष्ट अतिथि श्री जायसवाल व श्री सिंह को अंगवस्त्रम् के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसी क्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। वहीं अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों व सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
मैच का संचालन प्रधानाध्यापक विरेन्द्र यादव ने किया। रेफरी की भूमिका राजेश यादव ने निभायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेडमी के अध्यक्ष राजेश साहू व संचालन विनोद साहू ने किया। साथ ही आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश साहू ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज इतना बड़ा कार्यक्रम सभी के सहयोग से ही सम्पन्न हुआ। लोगों का सहयोग मिलता रहा तो आने वाले दिनों में यह आयोजन प्रदेश स्तर पर झण्डा लहरायेगा।
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मीना साहू, प्रबन्धक डा. सुमन यादव, युवा समाजसेवी कृष्ण कुमार यादव, सपा नेता संजय सरोज, ग्राम प्रधान गुड्डू खान, सपा नेता डा. अरमान खान, समाजसेवी चन्द्रसेन गुप्ता, युवा व्यवसायी राजीव साहू बबलू, प्रशिक्षक संतराम निषाद, प्रबन्धक चन्द्रजीत यादव जेई, रमाशंकर यादव, सुशील सोनकर, मो. कयाम खान, जयसिंह चौहान, अरविन्द यादव, नवीन चन्द्र यादव, शुभम गुप्ता, राहुल गुप्ता, राजेश कुमार, अमृत लाल यादव, पीयूषकान्त यादव, स्वतंत्र यादव,  प्रेम नरायन यादव, सत्य नरायन सेठ, पंकज कसौधन सहित तमाम गणमान्य लोग, सहयोगी, खिलाड़ी, खेलप्रेमी आदि उपस्थित रहे। इस दौरान पी.जी. वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सर्वेश साहू अपनी पूरी टीम के साथ पूरे प्रतियोगिता सहित समापन समारोह तक पूरी मुश्तैदी से डटकर सहयोग करते रहे। अन्त में संस्थापक दूधनाथ यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments