सपा सुप्रीमो अखिलेश के कार्यक्रम में मुस्लिम नेताओं की अभी से दुर्गत , मंच के पास किया गया ज़लील

सपा सुप्रीमो अखिलेश के कार्यक्रम में मुस्लिम नेताओं की अभी से दुर्गत , मंच के पास किया गया ज़लील

ओवैसी पर कुर्बान करने के लिये सपा के गुरुर में डूबे खुद कर रहे अपनी हरकतों से मुसलमानों को दूर

आरिफ़ हुसैनी
जौनपुर । मंगलवार का दिन जौनपुर में सपा पर जवानी कुर्बान करने वाले मुस्लिम नेताओ के ऊपर काफ़ी भारी पड़ गया । सपा मुखिया अखिलेश यादव के मंच के पास से जब ज़िले के नामचीन मुस्लिम नेताओं को पार्टी के ज़िम्मेदार नेता के इशारे पर मंच के पास नही फटकने दिया गया ।
 जिसके बाद तो जवानी कुर्बान करने वाले मुस्लिम नेता अपनी इज़्ज़त बचा कर सपा प्रमुख के कार्यक्रम से नौ दो ग्यारह हो गए ।
 और अब अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर भी दिखाना शुरू कर दिया है । 

मंगलवार को निगोह के श्रीराम महाविद्यालय में बने मंच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जब पहुचे तो ज़िले के कद्दावर मुस्लिम नेताओं ने भी अपनी जवानी कुर्बान करने का नारा भेदते हुए मंच क़ी तरफ़ बढ़े ही थे कि ज़िले के सबसे ज़िम्मेदार पदाधिकारी की मंशा पर उन्हें मंच की एक सीढ़ी भी नही चढ़ने दिया गया । 
जिससे आग बबूला इन सपा नेताओं ने अब विरोध का स्वर दिखाना शुरू कर दिया है ।
 आपको बताते चले कि अखिलेश यादव के कार्यक्रम में जनपद के सपा संगठन के ज़िला महासचिव अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की आगवानी करने बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचे थे ।
 एयरपोर्ट पर अखिलेश ने जब सपा महासचिव हिसामुद्दीन शाह को देखा तो कहा कार्यक्रम स्थल चलो । 
अखिलेश का इतना कहना था कि हिसामुद्दीन शाह में नई ऊर्जा आ गयी और वो एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल की तरफ़ काफले में निकल पड़े । 
कार्यक्रम स्थल पर जब महासचिव पहुचे तो उनके साथ ही मुस्लिम जिलाउपाध्यक्ष का भी नाम मंच की सूची से ग़ायब रहा ,और बदसलूकी देखकर इन मुस्लिम नेताओं ने अपनी इज़्ज़त बचाते हुए कार्यक्रम स्थल से नौ दो ग्यारह हो गए ।

 और जब ये बात अल्पसंख्यक समुदाय में फैली तो लोग सपा के ख़िलाफ़ बोलना भी शुरू कर दिए ।

वही अब इन नेताओं पर हैदराबादी भाईजान की पार्टी डोरा डालने की फिराक में लग गयी है ।
जानकर बताते है कि सपा सुप्रीमो के कार्यक्रम में मुस्लिम नेताओं की उपेक्षा कही पार्टी को भारी न पड़ जाए ।

भाजपा में इस फूट के बाद पड़ी टूट से बेहद खुशी देखी जा रही ।

Post a Comment

0 Comments