विधायक ललई के कड़े तेवर देख पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत , किया गिरफ़्तार

विधायक ललई के कड़े तेवर देख पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत , किया गिरफ़्तार

सड़क पर उतरे विधायक ललई कार्यकर्ताओ के संग, पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत

केेंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, भाजपा सरकारों को बताया जन विरोधी

कई जगह हिरासत में लिए गए सपाई बाद में पुलिस ने किया रिहा

ट्रैक्टर यात्रा के बहाने सपाइयों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

शाहगंज, जौनपुर । पार्टी मुखिया के अह्वान पर मंगलवार को कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के समर्थन में सपाई सड़क पर उतर गए। शाहगज विधानसभा क्षेत्र में सपाइयों द्वारा ट्रैक्टर यात्रा निकाली गयी। इस दौरान विधायक शैलेंद्र यादव ललई से पुलिस की झड़प भी हुई। पखनपुर आवास पर उपजिलाधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी और कई थानों की पुलिस फोर्स आने से नाराज हो गये इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर नोकझोक हुई। डीएम से बात करने के बाद घर से पैदल ही सुरिश् तक पैदल निकल गए। इसके बाद टैक्टर से सरायमोहिद्दीनपुर के श्रीपत के राईसमिल पर सपाई नारेबाजी करते हुए ट्रैक्टर से पहुँचकर राष्ट्रगान गया। यहां पुलिस ने विधायक और सपा समर्थकों को हिरासत में ले लिया।
ललई ने कहा कि योगी सरकार का लोकतंत्र व संविधान में विश्वास नहीं है। मुख्यमंत्री योगी सपा से डरकर आन्दोलनों को दमन के रास्ते से दबाने का काम कर रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी किसानों, नौजवानों, गरीबों, मजलूमों के पक्ष में खड़ी होकर संघर्ष करती रहेंगी। जब तक तानाशाह मुख्यमंत्री को हटा नहीं लेंगे तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। गणतंत्र दिवस पर आम आदमी को आजादी नही है। किसानों के समर्थन में हम सभी आज सड़कों पर है। पुलिस के द्वारा हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली में प्रशासन का अवरोध पैदा करना अलोकतांत्रिक भी है। 

इस मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली तथा शाहगंज थाना समेत एक प्लाटून पीएसी मौजूद रही। इस रैली में संजय यादव, अखण्ड प्रताप यादव,  मिथलेश यादव श्रीपत यादव, सैयद उरूज, अफरोज श्रवण जायसवाल, विक्रम बिंद समेत हजारों से कार्यकर्ता शामिल हुआ।

Post a Comment

0 Comments